भोपालः MP IPS Transfer मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है। इसी बीच पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। एक साथ तीन आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया गया है। ये सभी अधिकारी अलग-अलग जिलों में एसपी के रूप में कार्यरत थे। तबादले के संबंध में गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है।
MP IPS Transfer जारी आदेश के मुताबिक रतलाम जिले के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को हटाया गया है। उनकी जगह अब अमित कुमार जिले की कमान संभालेंगे। इससे पहले वे नरसिंहपुर जिले में पदस्थ थे। वहीं भोपाल रेल के एसपी मृगाखी डेका अब नरसिंहपुर पुलिस की जिम्मेदारी संभालेंगी। रतलाम जिले के एसपी रहे राहुल लोढ़ा को एसपी रेल भोपाल बनाया गया है।
बता दें कि एक दिन पहले ही मध्यप्रदेश सरकार ने 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था। कई अफसरों के विभागों में फेरबदल किया था। इसके साथ ही कई जिलों के अपर कलेक्टरों को बदला गया है।
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के…
11 hours ago