MP Hindi News | Photo Credit: IBC24
भोपाल: MP Hindi News मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आज एक अप्रैल मंगलवार को शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अरेरा कॉलोनी में “स्कूल चलें हम” अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही सीएम मोहन ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल 3.0 का शुभारंभ किया।
MP Hindi News इस दौरान सीएम मोहन यादव ने मंच को संबोधित किया और 12वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ा ऐलान किया। सीएम मोहन ने कहा कि 12वीं में टॉप करने वाले बच्चों को स्कूटी दी जाएगी। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम यादव नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान हुआ मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल 3.0 का शुभारंभ किया। प्रदेश में करीब 92 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें प्रायमरी, मीडिल, हाई और हायर सेकण्डरी स्कूल हैं। इन स्कूलों में लगभग 85 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं।