भोपाल, 13 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार धार्मिक महत्व वाले शहरों में शराबबंदी पर विचार कर रही है ताकि इन स्थानों की पवित्रता बरकरार रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक महत्व वाले शहरों में शराब (बिक्री और सेवन) के कारण माहौल बिगड़ने की शिकायतें मिल रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार नीति में सुधार करके धार्मिक महत्व वाले शहरों में शराब पर प्रतिबंध लागू करने का विचार कर रही है और इस संबंध में संतों द्वारा दिए गए सुझावों को लेकर गंभीर है।’’
यादव ने कहा कि राज्य सरकार जल्द इस दिशा में निर्णय लेकर ठोस कदम उठाएगी।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश