भोपाल: MP Governor Mangu Bhai Patel Health मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें भोपाल के एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें आज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
MP Governor Mangu Bhai Patel Health आपको बता दें कि एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल को तेज बुखार के चलते आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एम्स में भर्ती कराया गया है। शुरुआती मेडिकल जांच के बाद राजपाल मंगू भाई पटेल को एम्स के प्राइवेट वार्ड में एडमिट कर इलाज दिया जा रहा है। इसकी पुष्टि एम्स भोपाल के एक सीनियर डॉक्टर ने की है। बताया जा रहा है कि उन्हें वायरल फीवर की शिकायत के बाद एडमिट किया गया है। एम्स में राज्यपाल के भर्ती होने के कारण अस्पताल के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले मंगूभाई पटेल को अगस्त 2022 में भी बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था। उस समय भी डाक्टरों ने वायरल बताया था। उन्हें कुछ समय के लिए आक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया था।