Reported By: Amit Verma
,धार। जन्माष्टमी पर कृष्ण पर्व को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव धार जिले के अमझेरा पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम माँ अमका झुमका के मंदिर में पूजन पाठ किया इसके बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल पहुंचे जहां उन्होंने सभा कों संबोधित किया इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में संत कमल किशोर नागर के अलावा केंद्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, धार विधायक नीना वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मांचशीन थे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मूल रूप से तो मैं जन्माष्टमी मनाने के लिए आया हूं लेकिन लेकिन जनप्रतिनिधि विकासकार्यों की मांग कर रहे है उन्होंने कहा है कि गोपाल को भज लो सब काम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमझेरा जरा की धरती शौर्य की धरती वीरता की धरती है यहां के राणा बख्तावर सिंह जी ने जो लड़ाई अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी वह अद्वितीय है हम उसको आज भी स्मरण कर रहे हैं। एक दो नहीं 28 लोगों ने बलिदान करके हमारे मस्तक को गर्व से ऊंचा किया। उन्होंने कहा है कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित है भगवान श्री कृष्ण को याद करें उनका पूरा जीवन हमारे लिए पाथेय हैं भगवान श्री कृष्णा ने जन्म से लेकर विपत्तियों का सामना किया।
भगवान श्री कृष्ण को माखन चोर कहने वाले प्रसंग पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विस्तृत में बताते हुए कहां की भगवान श्री कृष्ण की माता ने उनसे कहा था कि उनके लोगों के द्वारा बनाया गया माखन कंस के घर जाता है जो कि भगवान श्री कृष्ण का दुश्मन था लिहाजा भगवान नंदलाला और बृजवासियों का माखन कंस को नहीं जाए इसलिए माखन को खा जाते थे और दोस्तों के साथ मटकी फोड़ देते थे। भगवान श्री कृष्ण ने धर्म के लिए पूरा जीवन दिया यह हमारे लिए सौभाग्य है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अमझेरा को तीर्थ नगरी के रूप में विकसित किया जायेगा साथी जहां-जहां भगवान श्री कृष्णा और राम जी के निशान है वहां वहां सरकार उन्हें विकसित करेगी। साथी डॉक्टर मोहन यादव ने कहा है कि सरकार अब पालको कों बढ़ावा देगी सरकार 10 गायों से अधिक गाय पालने वाले गो पालको कों अनुदान देगी उनसे दूध ख़रीदा जायेगा। खड़क और गाण्डी हाउस बंद करेंगे और जगह-जगह सरकार गौशालाये खोलेगी। गाय के दूध उत्पादन पर सरकार बोनस देगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जब से महाकाल लोग बना है तब से वहां पर 5 करोड लोग दर्शन करने के लिए साल में पहुंच रहे ऐसे केंद्रों का विकास करना सरकार का काम है हम अमझेरा कों भी विकसित करेंगे। मुख्यमंत्री ने मटकीफोड़ कार्यक्रम में भी भाग लिया। कार्यक्रम कों संत कमलकिशोर नागर जी ने भी सम्बोधित किया।