भोपाल: Guidelines for Republic Day 2022 मध्यप्रदेश सहित पूरा देश कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौर से गुजर रहा है और आगामी कुछ ही दिनों में देश का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। यानि इस साल भी गणतंत्र दिवस कोरोना के साए में मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने गणतंत्र दिवस के लिए गाइडलाइन जारी की है।
Guidelines for Republic Day 2022 जारी गाइडलाइन के अनुसार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में स्कूलों में बच्चे शामिल नहीं होंगे। साथ ही NSS, स्काउट गाइड और शौर्या दल कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। प्रदेश के सभी सरकारी भवनों और ऐतिहासिक स्थलों पर ध्वजारोहण किया जाएगा।
वहीं, राजधानी के लाल परेड में सुबह 9 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था रहेंगी।
मप्र: पतंग के मांझे से 20 वर्षीय छात्र की मौत,…
5 hours ago