महंगाई के साथ हुई नए साल की शुरुआत, बढ़े प्रति यूनिट बिजली के दाम

महंगाई के साथ हुई नए साल की शुरुआत, बढ़े प्रति यूनिट बिजली के दाम! MP Government Hikes Fare of Electricity today

  •  
  • Publish Date - January 1, 2022 / 11:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

भोपाल: Hikes Fare of Electricity मध्यप्रदेश में नए साल की शुरुआत बिजली की मंहगाई से हुई है। प्रदेश में बिजली बिलों के साथ वसूले जाने वाले FCA यानि फ्यूल कॉस्ट एडजेस्टमेंट की दर 14 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी गई है। FCA बढ़ने से 300 यूनिट तक बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं को 47 रुपए FCA चुकाना होगा।

Read More: राजधानी के इन दो बाजारों को किया गया बंद, कोरोना नियमों का उल्लंघन होने पर की कार्रवाई

Hikes Fare of Electricity बिजली कंपनियां तेल और कोयले की कीमत के आधार पर हर तीन माह में FCA का निर्धारण किया जाता है। FCA की ये दर 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी। इधर राज्य विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर बिजली कंपनियों की टैरिफ याचिका भी सुनवाई के लिए मंजूर कर ली है। नियामक आयोग 8 और 10 फरवरी को जनसुनवाई के बाद प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने पर फैसला लेगा।

Read More: अगर सच हुई नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां तो दुनियाभर में मच जाएगी तबाही, जानिए क्या है साल 2022 को लेकर भविष्यवाणी?