MP IPS Officer Promotion: भोपाल। इन दिनों में मध्य प्रदेश में गृह विभाग में प्रमोशन की बयार चल रही है। बीते दिन 53 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर बनाया था तो आज 13 आईपीएस अधिकारियों को डीआई से आईजी बन गए है। मध्य प्रदेश शासन ने अब राज्य कैडर के 13 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं, इन सभी अधिकारियों को वर्तमान पदस्थापना स्थान पर ही पदोन्नत कर उन्हें पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रमोट कर दिया गया है।
MP IPS Officer Promotion: मप्र शासन के गृह विभाग ने आज प्रदेश में पदस्थ राज्य कैडर के 13 पुलिस अधिकारियों को नए साल का तोहफा दिया है, शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के इन सभी अधिकारियों को वेतन मेट्रिक्स -14 (रुपये 1,44,200 -2,18,200) के तहत प्रमोशन देते हुए पुलिस महानिरीक्षक बना दिया है।
MP IPS Officer Promotion: गृह विभाग द्वारा जारी पदोन्नति आदेश में 2006 बैच के जिन IPS अधिकारियों के नाम शामिल हैं उनमें श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र, चंद्रशेखर सोलंकी, सुश्री चैत्रा एन, अनिल सिंह कुशवाह, आर आर एस परिहार, आर के हिंगनकर, अंशुमन सिंह, मनीष कपूरिया, अरविन्द कुमार सक्सेना, विनीत खन्ना, श्रीमती हिमानी खन्ना , मिथिलेश शुक्ला और अनुराग शर्मा के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- New Year resolutions 2024: नए साल की शुरूआत करें नये संकल्पों के साथ, खुद से करें ऐसे वादे जो हो पूरे
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें