भोपाल। MP Weather Update : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता हुआ नजर आ रहा है। कई जिलों में लगातार बारिश का मंजर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को दोपहर में गर्मी के असर के बाद शाम को मौसम में बदलाव देखा गया और अचानक से बारिश शुरू हुई जो अभी तक कई जगहों पर जारी है। वहीं आज राजधानी की बात करें तो भोपाल में कल गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। एमपी के भोपाल, दतिया, गुना, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, जबलपुर समेत कई इलाकों में कहीं आसमान साफ रहने तो कहीं अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मालवा-निमाड़ (इंदौर-उज्जैन संभाग) में अगले 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर-ग्वालियर संभाग भी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद मौसम खुलेगा और धूप निकलेगी। जानकार बताते हैं कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश हो रही है। ऐसा मौसम अगले 2 दिन और बना रहेगा। फिर सिस्टम एकदम कमजोर हो जाएगा। एमपी में अब तक एवरेज 42.6 इंच यानी 1076 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मंडला में सबसे ज्यादा 59.5 इंच पानी गिरा।
मौसम विभाग ने बैतूल, बुरहानपुर, धार, इंदौर, अनुपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, ग्वालियर, दतिया इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
CM Dr. Mohan Yadav Ka Janta Darbar : अब सीएम…
3 hours agoCM Janata Darbar: नए साल में इस दिन से जनता…
3 hours ago