MP Weather Update

MP Weather Update : बारिश से भीगा एमपी.. कई जिलों में लगातार हो रही जोरदार बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

MP Weather Update : जबलपुर समेत कई इलाकों में कहीं आसमान साफ रहने तो कहीं अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

Edited By :   Modified Date:  September 28, 2024 / 06:54 AM IST, Published Date : September 28, 2024/6:54 am IST

भोपाल। MP Weather Update : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता हुआ नजर आ रहा है। कई जिलों में लगातार बारिश का मंजर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को दोपहर में गर्मी के असर के बाद शाम को मौसम में बदलाव देखा गया और अचानक से बारिश शुरू हुई जो अभी तक कई जगहों पर जारी है। वहीं आज राजधानी की बात करें तो भोपाल में कल गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। एमपी के भोपाल, दतिया, गुना, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, जबलपुर समेत कई इलाकों में कहीं आसमान साफ रहने तो कहीं अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

read more : Aaj ka Rashifal : सिंह और वृश्चिक वालों को हो सकता है तगड़ा नुकसान, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल 

इन जगहों पर अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मालवा-निमाड़ (इंदौर-उज्जैन संभाग) में अगले 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर-ग्वालियर संभाग भी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद मौसम खुलेगा और धूप निकलेगी। जानकार बताते हैं कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश हो रही है। ऐसा मौसम अगले 2 दिन और बना रहेगा। फिर सिस्टम एकदम कमजोर हो जाएगा। एमपी में अब तक एवरेज 42.6 इंच यानी 1076 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मंडला में सबसे ज्यादा 59.5 इंच पानी गिरा।

 

एमपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बैतूल, बुरहानपुर, धार, इंदौर, अनुपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, ग्वालियर, दतिया इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो