MP CG by election 2024: बुधनी में 14 प्रत्याशी तो विजयपुर में 8 उम्मीदवार मैदान में, रायपुर दक्षिण में 46 दावेदार आए सामने

MP CG by election 2024 update: 18 अक्टूबर से अंतिम दिन तक दोनों विधानसभा में कुल 40 प्रत्याशियों ने 50 नामांकन पत्र जमा किए हैं। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी, 30 अक्टूबर को नाम वापसी होगी।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 11:58 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 12:01 AM IST

भोपाल/रायपुर: MP CG by election candidates  मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिले के अंतिम दिन विजयपुर में 8 उम्मीदवारों ने 10 नामांकन दाखिल किए है। वहीं बुधनी में 14 प्रत्याशियों ने 16 नामांकन दाखिल किए हैं।

18 अक्टूबर से अंतिम दिन तक दोनों विधानसभा में कुल 40 प्रत्याशियों ने 50 नामांकन पत्र जमा किए हैं। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी, 30 अक्टूबर को नाम वापसी होगी।

MP CG by election 2024 update इधर रायपुर के दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के लिए नामांकन की आज अंतिम तारीख थी। इस दौरान कुल 46 दावेदारों ने नामांकन जमा किया है। इसमें भाजपा से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा ने अपना नामांकन जमा किया है। तो वहीं 12 मुस्लिम दावेदारों ने भी निर्दलीय के रूप में नामांकन जमा किया है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।

वहीं इन विधानसभा में मतदान 13 नवंबर और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।

read more:  गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आईपीओ को 1.83 गुना बोलियां मिलीं

read more:  Gandi Baat Actress Sexy Video: गंदी बात वेब सीरीज की इस हसीना ने इंटरनेट पर काटा बवाल, हॉट फिगर देख होश खो बैठे फैंस