भोपाल: MP Cabinet ke faisle, डॉक्टर मोहन यादव कैबिनेट की बैठक आज संपन्न हो गई है। बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दी है। आज की बैठक सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई है। जिसमें आज ऊर्जा, शिक्षा और अन्य विभागों में फैसले लिए हैं। जो कि इस प्रकार हैं—
— ऊर्जा विभाग में डिस्ट्रीब्यूशन के लिए बनाई गई 18 हजार करोड़ की योजना की 40 प्रतिशत राशि को इक्व्टि विद्युत वितरण कंपनी को देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
— योजना में लगभग 6000 करोड़ विद्युत वितरण कंपनी को अपनी माली हालत सुधारने में मदद मिलेगी।
— धान मिलिंग में प्रोत्साहन राशि, मिलिंग राशि और अपग्रेडेशन राशि 23-24 में भी देने का फैसला लिया गया है ।
— प्रोत्साहन राशि 50 रुपए, एफसीआई में 20 प्रतिशत जमा होने पर 40, और 40 प्रतिशत जमा होता है तो 120 रुपए राशि राइस मिलर को अपग्रेडेशन राशि दी जाएगी।
— रूसा परियोजना में पीएम ऊषा अभियान के संचालन के लिए 60-40 प्रतिशत की राशि को मंजूरी दी गई है। केंद्र की राशि 60 प्रतिशत और राज्य की राशि 40 प्रतिशत प्रदान की जाएगी।
read more: एक्सप्रेसवे के लिए भूमि-अधिग्रहण मामला: न्यायालय ने मुआवजा राशि बढ़ाने का आदेश बरकरार रखा
— मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान को 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलाया जाएगा। इसके तहत इस सरकार के एक साल पूरे होने पर नवाचार किए जाएंगे। नगरीय और पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों तक 45 योजना के लाभ को पहुंचाया जाएगा।
— प्रभारी मंत्री 11 दिसंबर से अपने अपने जिलों में कार्यक्रम सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार से 11 नवीन केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी देने पर पीएम मोदी को आभार किया।
— केन-बेतवा लिंक परियोजना का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास करेंगे, तारीख तय नहीं है। छतरपुर में आयोजित होगा शिलान्यास कार्यक्रम, उसी दिन 11 जिलों में किसान सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।
read more: छत्तीसगढ़: विषाक्त भोजन खाने से एक बालिका की मौत, 34 अन्य बीमार हुए
— 17 दिसंबर को पार्वती-कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना का शिलान्यास जयपुर से पीएम मोदी करेंगे। परियोजना के लाभार्थी 11 जिलों में किसान सम्मेलन का आयोजन, कलश यात्रा भी होगी।
— 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में आयोजित हुए समिट में 31400 करोड़ के प्रस्ताव मिले, 40 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
— 24-25 फरवरी 2025 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन भोपाल में प्रस्तावित किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री से शुभारंभ करने का आग्रह किया गया है।
ऊर्जा विभाग में 18,000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई, जिसमें 40 प्रतिशत राशि विद्युत वितरण कंपनियों को दी जाएगी। यह राशि उनकी वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए उपयोग की जाएगी।
धान मिलिंग के लिए प्रोत्साहन राशि 50 रुपये प्रति क्विंटल, एफसीआई में 20 प्रतिशत जमा होने पर 40 रुपये और 40 प्रतिशत जमा होने पर 120 रुपये दी जाएगी।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभ को लोगों तक पहुंचाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती-कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे, इसके अलावा 11 जिलों में किसान सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 24-25 फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित की जाएगी।