MP Budget 2022 Hindi भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगे। मंत्री देवड़ा अपने घर में पूजन पाठ करने के बाद विधानसभा के लिए रवाना हुए। इस बीच मीडिया से चर्चा की। कहा कि आने वाला बजट पूरी तरह से जनता का बजट होगा। बता दें कि शिवराज कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे।
इससे पहले वित्तमंत्री ने कहा कि आज आत्मनिर्भर मप्र का बजट होगा। जनता की भावनाओं को देखते हुए ये बजट बनाया गया है। जनता की आशाओं के अनुसार ही बजट होगा। सभी वर्गों का ध्यान रखकर बजट तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन तीन पत्ती गेम में हारे 2 लाख रुपए, कारोबारी ने 2 बच्चों को जहर देकर खुद लगाई फांसी
वित्त मंत्री की पत्नी और बहू ने भी बजट को लेकर बयान दिया है। पत्नी रेणु देवड़ा और बहू अस्मिता देवड़ा ने कहा कि मप्र में शिवराज सरकार है ये आम जनता से जुड़ा बजट होगा। वित्त मंत्री जी ने हर वर्ग का बजट में ध्यान रखा है। रेणु देवड़ा ने कहा कि बजट के लिए मैंने भी सुझाव दिए हैं। बहू अस्मिता देवड़ा ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करने चाहिए।
बजट की बड़ी बातें
बजट में दिखेगी मिशन 2023 की तैयारी की झलक
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश, अधोसंरचना विकास, निवेश पर फोकस रहेगा।
रोजगार, कृषि, ग्रामीण और शहरी विकास पर भी फोकस रहेगा।
पहली बार बच्चों के लिए अलग से बजट।
बजट को मंजूरी देने के लिए सुबह 9:45 बजे कैबिनेट बैठक।
विधानसभा परिसर स्थित मुख्यमंत्री के सभाकक्ष में होगी कैबिनेट बैठक।
यह भी पढ़ें: 3 दिवसीय दौरे पर 10 मार्च को ग्वालियर आएंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा