MP Board Class 10th-12th Results 2024: भोपाल। एमपी बोर्ड ने परीक्षा खत्म होने से पहले ही बड़ा ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ एजुकेशन (MPBSE) ने परीक्षा से पहले ही नतीजों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। एमपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे अप्रैल में जारी कर दिए जाएंगे। अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते यानि 15 अप्रैल 2024 तक रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। जो छात्र इस साल एमपी बोर्ड की परीक्षा में भाग ले रहे हैं वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। फिलहाल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा चालू है।
MP Board Class 10th-12th Results 2024: कॉपी चेकिंग शुरू हो गई है। अब तक 20 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। इस बार कॉपी चेकिंग में गलती होने पर जांच कर्ता के पैसे कटेंगे। हर एक नम्बर पर मूल्यांकन फीस का 100 रुपये काटा जाएगा। पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के चलते नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे।
MP Board Class 10th-12th Results 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से चल रहीं है जो कि 28 फरवरी तक चलेगी। इसके अलावा वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई जोकि 5 मार्च 2024 तक चलेगी। बता दें एमपी बोर्ड की परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हो रही है। इस बार करीब 7 लाख बच्चे एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2024 में भाग ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- CM Mohan Today’s Schedule: सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में आएंगे पैसे, देखें सीएम यादव का आज का कार्यक्रम
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एसयूवी में सोना और नकदी की जब्ती : ईडी ने…
4 hours ago