भोपाल: MP Board Exam 2024 एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक मुख्य परीक्षाएं कल यानी सोमवार से शुरू हो जाएगी। जो 5 मार्च तक चलेगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इस बार 10वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल होंगी। परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में 7,501 केंद्र बनाए गए हैं।
MP Board Exam 2024 एमपी बोर्ड ने पेपर लीक और नकल को देखते हुए परीक्षा केंद्र में कुछ बदलाव किए हैं। एमपी बोर्ड के अनुसार, इस बार परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्ष मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वहीं प्रश्न पत्र का पैकेट परीक्षा केंद्र के अंदर ही खोला जाएगा। इस दौरान परीक्षा कंट्रोल रूम में लोक शिक्षण संचनालय संचालनालय मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा पेपर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में भी बदलाव किया गया है। प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केन्द्र और परीक्षा कक्षों तक सुरक्षित पहुँचाने के लिये कलेक्टर प्रतिनिधि रहेंगे। परीक्षा कक्षों तक पेपर पहुंचने की पूरी प्रक्रिया को एप के माध्यम से भी मॉनिटर किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का टोल फ्री नम्बर- 1800-2330175 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित होगा। टोल फ्री नंबर पर बच्चे परीक्षा में तनाव रहित रहने के उपाय के साथ अन्य उपयोगी जानकारी भी ले सकते हैं।
नई गाइडलाइन के मुताबिक 32 पेज की मुख्य विषय की कॉपी मिलेगी। वोकेशनल और संस्कृत विषय के लिए 20 पेज की कॉपी दी जाएगी। गणित विषय में 32 पन्नों की ग्राफ कॉपी दी जाएगी। बता दें कि इस बार सप्लीमेंट्री कॉपी (एक्स्ट्रा कॉपी) नहीं दी जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाओं में 10वीं के विद्यार्थियों को आठ और 12वीं के विद्यार्थियों को 12 पन्नों की कॉपियां देना तय हुआ है।