MP Board Exam 2025 Time Table: भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित कर दी है। बता दें कि हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी को शुरू होकर 19 मार्च तक चलेंगी। वहीं, हायर सेकेंडरी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म होगी। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अगले साल 25 फरवरी से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी किया है। @JansamparkMP @probhopal @udaypratapmp pic.twitter.com/2teFrozAEm
— School Education Department, MP (@schooledump) August 6, 2024
DPSE का कार्यक्रम भी जारी
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज यानी मंगलवार, 6 अगस्त 2024 को जारी परीक्षा कार्यक्रम (MP Board 10th 12th Time Table 2025) के अनुसार दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 25 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही MPBSE द्वारा जारी किए आधिकारिक मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं के साथ-साथ विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
वेबसाइट से ले सकेंगे जानकारी
अगर किसी परीक्षार्थी को परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित कोई जानकारी या सहायता की आवश्यकता है, तो वे माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा मंडल का ईमेल पता mpbse@mp.nic.in और उनकी वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध है।