MP board 5th-8th Result: भोपाल। बीते दिन 15 मई सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री ने 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए लेकिन परीक्षा परिणामों को देखे के लिए छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। परिणाम जारी होने के बाद से ही साइट लोड नहीं हो रही है। बता दें कल दोपहर 1 बजे रिजल्ट जारी किया गया था। जिसके बाद शाम तक राज्य शिक्षा केन्द्र की वेबसाइट बंद थी। वहीं हाल आज भी है। आज भी शिक्षा केंद्र की वेबसाइट में टेक्निकल एरर बता रहा है।
MP board 5th-8th Result: अधिकारियों ने ट्रैफिक ज्यादा होने से साइट डाउन होने कारण बताया है। लेकिन अभी भी प्रदेश भर के 5वीं और 8वीं के करीब 24 लाख छात्र अपना परीक्षा परिणाम नहीं देख पा रहे है। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोमवार दोपहर 1 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया था लेकिन लाखों विद्यार्थी रात तक रिजल्ट नहीं देख सके क्योंकि राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट ओपन नहीं हो रही थी।
MP board 5th-8th Result: देर रात बड़ी मुश्किल से कुछ ही बच्चे अपना रिजल्ट देख पाए। वेबसाइट पर एक साथ लाखों बच्चों के आने के चलते उसमें तकनीकी दिक्कत आ गई। लेकिन अभी भी बच्चे अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे है। अभी भी विभाग की साइट लोड नहीं हो रही है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट rskmp.in पर जाकर देख सकते है। 25 मार्च से एमपी 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की गई थी। कक्षा पांचवी की परीक्षा 31 मार्च और आठवीं की परीक्षा 1 अप्रैल को खत्म हुई थी।
ये भी पढ़ें- कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू, सुनवाई का रोस्टर हुआ जारी, जानें कब तक कोर्ट रहेंगे बंद
ये भी पढ़ें- राजधानी की 43 कॉलोनियों में आज बिजली सप्लाई रहेगी बंद, इस वजह से करीब 6 घंटे तक नहीं रहेगी लाइट