MP BJP President Election: मध्य प्रदेश बीजेपी को मिलने वाला है नया बॉस, प्रदेश अध्यक्ष की रेस में ये नेता हैं सबसे आगे, जानें कब हो सकता है ऐलान?

  • Reported By: Naveen Singh

    ,
  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 01:35 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 02:09 PM IST

भोपाल : MP BJP President Election बीजेपी में इन दिनों संगठन चुनाव जोरो से चल रही है। मध्यप्रदेश में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी हो गई है। जिसके बाद अब सबकी नजर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पर टिकी हुई है। आखिर कौन एमपी में बीजेपी के बॉस होंगे। राजनितिक गलियारों में भी जमकर चर्चा जारी है। लेकिन अब जल्द ही मध्यप्रदेश में बीजेपी को नए प्रदेश अध्यक्ष तय कर लिया जायेगा। फिलहाल कई दावेदारों के नाम सुर्खियों मे हैं। खबर है कि प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे क्षत्रपों ने दिल्ली में लॉबिंग तेज़ कर दी है दरअसल नए फॉर्मूले के तहत बीजेपी सवर्ण या फिर दलित आदिवासी चेहरे को कप्तानी करने का मौका दे सकती है।

Read More : Hostages freed Shivpuri : इस गांव के 15 आदिवासी हुए आजाद, ढोलक बजाकर नाचा पूरा गांव, जानिए पूरा मामला

प्रदेश अध्यक्ष के लिए इन नेताओं के नाम चर्चा में

MP BJP President Election हालांकि अब सवाल यह है कि बीजेपी संगठन में प्रदेश अध्यक्ष की कमान किस योग्यता के पैमाने पर और किस नेता को दी जाएगी? पार्टी नेतृत्व की राइट च्वाइस कौन बनेगा? क्या इस नए चेहरे में मोहन यादव की पसंद का खास ख्याल रखा जाएगा। फिलहाल मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में जिन नामों की चर्चा है। जिनमें सबसे आगे नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, हेमंत खंडेलवाल, आशीष दुबे, रीति पाठक के नाम चल रहे हैं। वहीं दलित आदिवासी नेताओं में फग्गन सिंह कुलस्ते,लाल सिंह आर्य, सुमेर सिंह सोलंकी,महेंद्र सोलंकी और लता वानखेड़े के नाम तेज़ी से चर्चाओं मे हैं।

MP BJP President Election अब दावेदारों की लम्बी लिस्ट को देखते हुए बीजेपी के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष को चुनना आसान नजर नहीं आ रही है। क्योंकि सीएम ओबीसी समाज से ताल्लुक रखते हैं। ओबीसी वर्ग को तो फिलहाल बीजेपी ने मोहन यादव की ताजपोशी के जरिए संतुष्ट कर दिया है। लेकिन सामान्य वर्ग की नाराज़गी फिलहाल बीजेपी से बनी हुई है। बीजेपी की कोशिश है सामान्य वर्ग की महिला को प्रदेश अध्यक्ष की कमान देने पर ना सिर्फ सामान्य वर्ग संतुष्ट होगा बल्कि आधी आबादी का भी बीजेपी पर भरोसा बढ़ेगा। वहीं बीजेपी के एक और फॉर्मूले के तहत दलित आदिवासी वर्ग के चेहरे को मौका देने की बात भी आ रही है। क्योंकि मौका देकर प्रदेश की 37 फीसदी आबादी को खुश करने की कोशिश में भी रहेगी। बहरहाल मध्यप्रदेश में 4 साल बाद विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में पार्टी की नए सिरे से जमावट के लिए भरपूर मौका है। इसलिए बीजेपी उलटफेर करके चौंका भी सकती है। फिलहाल बीजेपी में नए अध्यक्ष के नाम को लेकर सियासी चकल्लस जारी है

मध्यप्रदेश बीजेपी को नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए किस तरह के दावेदारों के नाम चर्चा में हैं?

मध्यप्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई दावेदार चर्चा में हैं। इनमें सवर्ण, दलित और आदिवासी चेहरों के नाम सामने आ रहे हैं, जैसे नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, हेमंत खंडेलवाल, आशीष दुबे, रीति पाठक, फग्गन सिंह कुलस्ते, लाल सिंह आर्य, सुमेर सिंह सोलंकी, महेंद्र सोलंकी और लता वानखेड़े।

बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन कैसे होगा?

बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन संगठन की प्राथमिकताओं के आधार पर होगा। पार्टी नेतृत्व सामान्य वर्ग, दलित और आदिवासी वर्ग को संतुष्ट करने के लिए नए चेहरे को अध्यक्ष बनाने का विचार कर सकती है। विशेष ध्यान इस बात पर भी दिया जाएगा कि संगठन में समानता और आधी आबादी की भागीदारी को बढ़ावा मिले।

बीजेपी के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव क्यों महत्वपूर्ण है?

मध्यप्रदेश में 4 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इस लिए पार्टी के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव महत्वपूर्ण है। यह निर्णय पार्टी को चुनावों के लिए तैयार करने और विभिन्न वर्गों के बीच संतुलन बनाने में मदद करेगा।

क्या बीजेपी सामान्य वर्ग की महिला को प्रदेश अध्यक्ष बनाएगी?

बीजेपी का एक फॉर्मूला यह भी है कि पार्टी सामान्य वर्ग की महिला को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है, ताकि न केवल सामान्य वर्ग संतुष्ट हो, बल्कि महिला वर्ग का भी बीजेपी पर विश्वास बढ़े।

बीजेपी नए अध्यक्ष के चुनाव में किस वर्ग को ध्यान में रख रही है?

बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में सवर्ण, दलित और आदिवासी वर्ग के नेताओं को तवज्जो दे रही है, ताकि पार्टी की 37 फीसदी आबादी को खुश किया जा सके।