BJP ka chunavi formula

इस त्रिस्तरीय फॉर्मूले पर काम कर रही प्रदेश भाजपा, जानें क्या है बीजेपी का DLBK फॉर्मूला, खोलेगा जीत के द्वार

BJP ka chunavi formula मध्य प्रदेश में भाजपा इस फॉर्मूले को अपना कर अपनी जीत करेगी सुनिश्चित, बीजेपी कर रही त्रिस्तरीय फार्मूला पर फोकस

Edited By :   Modified Date:  March 6, 2023 / 04:31 PM IST, Published Date : March 6, 2023/2:59 pm IST

BJP ka chunavi formula: भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होना है। चुनावी मैदान में कूदने के लिए बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है। जनता के बीच अपने पैर जमाने की कवायद भी शुरू हो गई है। दोनों ही पार्टियों ने जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा अन्य दल भी चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर आ गए है और जनता के बीच अपनी जमीन तलाशने रहे है।

BJP ka chunavi formula: मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने अपना त्रिस्तरीय फार्मूला तय कर लिया है। यही वजह है कि शिव सरकार ने इस फार्मूला पर फोकस करना शुरु कर दिया है। इसमें दलित, लाड़ली बहना और किसान शामिल हैं। यही वजह है कि अब संगठन व सरकार मिलकर इन तीनों ही मामलों में संयुक्त रुप से आगे बढ़ने जा रही है।

BJP ka chunavi formula: मध्यप्रदेश में चुनाव जीतने के लिए हर फॉर्मूले पर काम रही बीजेपी ने अब तीन फॉर्मूलों पर फोकस किया है। इसमें दलित, लाड़ली बहना और किसान शामिल हैं। इन तीनों ही मामलों में सत्ता व संगठन मिलकर जनता के बीच जाने की तैयारी में जुट गई है। विधायकों को अपने-अपने इलाकों में दोनों योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और जन चौपाल लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- CG Budget 2023: प्रदेश में खुलेंगे 25 नए पशु चिकित्सालय, सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें- महाकाल में मनाया गया फाग महोत्सव, 40 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का दरबार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें