भोपालः MP Barish Kab hogi मध्यप्रदेश में मानसून की गतिविधियां लगातार देखने को मिल रही है। अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हो रही है। कई जिलों में नदी-नाले उफान पर है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में बारिश का एक स्ट्रॉंग सिस्टम एक्टिव है। यही वजह है कि प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है।
MP Barish Kab hogi मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मध्यप्रदेश में बारिश को लेकर अनुकुल मौसम बना हुआ है। प्रदेश में बारिश का एक स्ट्रॉंग सिस्टम एक्टिव है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ लाइन के चलते प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश, आंधी या गरज-चमक की संभावना है। मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए ताजा अलर्ट जारी किया है, उनमें सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, खरगोन, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास, हरदा, भोपाल, रायसेन, छिंदवाड़ा, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला शामिल है।
प्रमुख जिलों के अधिकतम तापमान को देखें तो वह छतरपुर में 39.6, सिंगरौली में 37.6, रीवा में 36.4, ग्वालियर में 35.5, उज्जैन में 33, भोपाल में 32.6, इंदौर में 32.2, सिवनी में 30.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
Fire in Car : चलती कार में अचानक लगी आग,…
11 hours ago