MP Assembly Election 2023

MP Assembly Election 2023 : भाजपा के तीन विधायकों ने एक साथ भरा नामांकन पत्र, भीड़ जुटाकर किया शक्ति प्रदर्शन..

MP Assembly Election 2023: सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के तीन प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन कर अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

Edited By :   Modified Date:  October 23, 2023 / 11:22 PM IST, Published Date : October 23, 2023/11:22 pm IST

MP Assembly Election 2023 : रीवा। विधानसभा चुनाव को लेकर अब नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके चलते सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के तीन प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन कर अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। भारतीय जनता पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ रहे रीवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला, सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के पी त्रिपाठी और सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दिव्यराज सिंह ने नामांकन दाखिल करते हुए चुनाव में विजय हासिल करने की बात कही है।

read more : Aditya Mangal Yoga : दशहरे पर बन रहा ‘आदित्य मंगल योग’, इन राशियों के लिए होगा मंगलकारी, जातकों को होगी सुख-सौभाग्य की प्राप्ति.. 

MP Assembly Election 2023 : दरअसल नवरात्रि के पावन अवसर को भुनाने के लिए आज बीजेपी के तीन प्रत्याशियों के साथ ही सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। नवरात्रि पर्व का सोमवार को नौवा दिन और महानवमी के दिन शुभ मुहूर्त को देखकर सभी प्रत्याशियो ने अपने अपने पर्चे भरे हैं इस बीच जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी उम्मीदवारों में जोश भी देखने को मिला जहां बीजेपी उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए यह प्रदर्शित किया की उनकी जीत तय है। नामांकन दाखिल करने आए रीवा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि वह प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं और रीवा में भी 2018 रिपीट किया जाएगा जब यहां की आठों सीट पर बीजेपी का परचम लहराएगा।

 

उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि जनता को विकास की आदत पड़ चुकी है और उन्हें पता है कि बीजेपी ही विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगी इसके साथ ही सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिव्यराज सिंह ने विक्ट्री तय मानते हुए जनता से वोट की अपील की है उन्होंने भी विकास के दावे किए हैं। वही सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पी त्रिपाठी ने भी वोट की अपील की है। आपको बता दें रीवा विधानसभा सीट से वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला 4 बार से लगातार विधायक है वहीं सिरमौर से दिव्यराज सिंह 2 बार और के पी त्रिपाठी सेमरिया से एक बार विधायक हो चुके हैं तथा अब फिर जीत के रथ में सवार होने की बात कर रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp