MP Assembly Election 2023 : कांग्रेसियों ने किया अपनी की पार्टी के प्रत्याशी का विरोध, प्रदर्शन कर जमकर की नारेबाजी, लगाए ये आरोप

Madhya Pradesh Assembly Election 2023| मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023| एमपी कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम| Assembly Election 2023

  •  
  • Publish Date - October 25, 2023 / 06:03 PM IST,
    Updated On - October 25, 2023 / 06:03 PM IST

MP Assembly Election 2023 : कटनी। कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी का विरोध करना शुरू कर दिया है और बहोरीबंद इलाके में हजारों को तादात में जनता को एकत्र कर सभा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का लगातार विरोध किया गया। विरोध कर रहे कांग्रेसियों का कहना है की कांग्रेस पार्टी ने क्षेत्रीय निवासियों को प्रत्याशी घोषित नहीं किया है जिससे यहां की जनता भारी आक्रोश है जिसको लेकर वह इस तरह का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही यहां की जनता भी उनका सहयोग कर रही है। बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में इन कांग्रेसियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हो जोरदार नारेबाजी लगाते हुए भी दिखाई दी।

read more : Patalkot Express Train Fire: चलती ट्रेन में धमाके के बाद लगी भीषण आग, यात्रियों में मची-अफरा तफरी 

MP Assembly Election 2023 : सभा के माध्यम से विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और अन्य पार्टी के नेताओं से जब IBC24 ने बात की तो उनका कहना था कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ धोखा किया है और हमेशा से बहोरीबंद विधानसभा में क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग होती रही है और यहां की जनता भी चाहती है कि क्षेत्रीय प्रत्याशी को टिकट मिले लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं किया जिसका वह विरोध कर रहे है। वहीं जब इन कांग्रेसियों से पूछा गया की बीजेपी ने भी बाहरी प्रत्याशी को खड़ा किया है बहोरीबंद विधानसभा से तो इन नेताओ ने कहा की वह कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही प्रत्याशियों का विरोध कर रहे है।

 

वहीं जब इन नेताओ से बात की गई की अन्य पार्टी ने तो यहां के क्षेत्रीय लोगों को टिकट दी है तो क्या वे अन्य पार्टी को सपोर्ट करेंगे या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे इस सवाल पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि वे यहां के क्षेत्र के प्रत्याशी को चाहते हैं और क्षेत्र के ही लोगों का सहयोग करेंगे और उसे भारी मतों से विजय बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनमें से कुछ नेता है जो बैठक कर निर्णय लेंगे की एक संगठन बना बहोरीबंद से किसी एक को चुनाव लड़वाए।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक