Gwalior Double Murder: डबल मर्डर से दहला शहर, अज्ञात आरोपी ने मां-बेटी को उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में फैली सनसनी

Gwalior Double Murder: डबल मर्डर से दहला शहर, अज्ञात आरोपी ने मां बेटी को उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में फैली सनसनी

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 12:34 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 12:34 PM IST

ग्वालियर: Gwalior Double Murder मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां मां बेटी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपी ने मां और बेटी को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई है।

Read More: Aaj ka Rashifal : आ गए इन राशि वालों के अच्छे दिन, हनुमान जी की कृपा से हर काम में मिलेगी सफलता, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल

Gwalior Double Murder जानकारी के अनुसार, घटना ​यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, गार्डन होम्स के फ्लैट नम्बर 322 में मां और बेटी की लाश मिली है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि दो युवक रात के वक्त अंदर आए वारदात को अंजाम दिया गया है। कयास ये भी लगाया जा रहा है कि मृतक के कोई रिश्तेदार भी हो सकते हैं।

Read More: CG News: लैलूंगा में करमा महोत्सव में शामिल हुए सीएम साय, सामाजिक भवन और बास्केबाल कोर्ट सहित कई विकासकार्यों की दी सौगात 

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है। इधर घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है आरोपी की भी तलाश में जुटी हुई है।

Read More: CG News : बदमाशों को नहीं है खाकी का खौफ, यहां के थाना प्रभारी से की मारपीट, पुलिस ने पांच को दबोचा 

घटना के बाद आईजी अरविंद कुमार ने बताया कि लूटपाट के बाद हत्या की गई है। हत्या से पहले आरोपी ओर मृतकों के बीच विवाद हुआ है। इस घटना को लेकर अलग अलग टीम काम कर रही है। पड़ोसियों और दुकान में काम करने वाले लड़कों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, क्राइम ब्रांच की टीम भी काम कर रही है

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो