Morena Viral Video: कब थमेगा दलितों पर अत्याचार?.. दबंगों ने महिला को बाल पकड़कर खींचा, पूरे परिवार की भी कर दी पिटाई
Morena Viral Video: कब थमेगा दलितों पर अत्याचार?.. दबंगों ने महिला को बाल पकड़कर खींचा, पूरे परिवार की भी कर दी पिटाई
Morena Viral Video। Image Credit: X Handle
मुरैना। Morena Viral Video: मध्यप्रदेश के मुरैना से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जहां एक दलित महिला और उसकी बेटी को दबंगों ने लाठियों से पीट कर उन्हें सड़क पर घसीटा गया। इस मार पीट के बाद दलित महिला बेहोश हो कर गई। जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read More: Road Accident: दर्दनाक हादसा, दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, मची चीख-पुकार
बताया गया कि, यह पूरा मामला मुरैना के अंबाह गांव का है। जहां महिला का छोटा बेटा संतोष गोबर डालने गुजर रहा था इस दौरान कुत्ते ने उस पर भौंकना शुरु कर दिया जिसके बाद संतोष ने डर के कारण डलिया को कुत्ते के ऊपर डाल दिया। इतने में ही गांव के राजेश तोमर, गबडू तोमर, अनिल तोमर, प्रदीप तोमर सहित अन्य लोग गाली गलौज करते हुए आए और दलित महिला पर लाठियां और फरसे से हमला कर दिया। जब महिला के बड़े बेटे और बहन महिला बचाने गए तो आरोपियों ने उन पर भी लाठियां चला दी। जिससे महिला बेसुध होकर गिर पड़ी।
Morena Viral Video: वहीं इस हमले में महिला अनीता माहौर गंभीर घायल है। उसे अंबाह जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं, बेटी भारती और बेटे दीपक, संतोष और उनके पति रामबरन भी घायल हुए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी राजेश तोमर और कुम्हेर सिंह तोमर के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें राउंड अप किया गया। वहीं इस पूरे मामले पर एमपी कांग्रेस ने कहा कि, मध्यप्रदेश में दलितों का जीना मुहाल हो गया है! दलित लगातार अत्याचार के शिकार हैं और अराजक भाजपा सरकार को उनकी कोई फिक्र नहीं है! मुरैना के अंबाह में एक दलित महिला पर दबंगों से हमला किया, पूरे परिवार को लाठियों से पीटा और महिला को दूर तक घसीटा! प्रदेश की भाजपा सरकार के शर्मनाक रवैए से दलित डर के साए में जीने को मजबूर है।


Facebook



