Reported By: Satendra Singh Tomar
, Modified Date: March 30, 2024 / 12:52 PM IST, Published Date : March 30, 2024/12:52 pm ISTFight with doctor in hospital: मुरैना। मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से घायल पति- पत्नी को इलाज के लिए नूराबाद से रैफर किया। परिजन उनको ग्वालियर न ले जाते हुए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर उसकी मौत के लिए जिम्मेदार चिकित्सक की मारपीट कर दी। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई उसके बाद आक्रोशित डॉक्टरों ने कोतवाली थाने में पहुंचकर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने डॉक्टर के प्रतिवेदन कर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी है।
Fight with doctor in hospital: जिला अस्पताल में चिकित्सक की मारपीट का घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिला अस्पताल में डाक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने एकत्रित हुए और उन्होंने कोतवाली थाने का घेराव कर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एक आवेदन पुलिस को दिया। आवेदन पर से पुलिस ने मृत महिला के परिजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जूली गुर्जर निवासी लोहगढ़ अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से बाजार जा रही थी। नूराबाद थाना क्षेत्र में हाइवे पर ट्रक की टक्कर से जूली व उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
Fight with doctor in hospital: इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां ड्यूटी डॉ. नरेन्द्र उपाध्याय द्वारा उपचार किया। महिला की हालत ज्यादा खराब हुई तो कॉल पर विशेषज्ञ चिकित्सक को भी बुलाया गया। किंतु उसे बचाया नहीं जा सका। उसके बाद आकर्षित परिजनों ने डॉ. नरेन्द्र उपाध्याय की ड्यूटी समाप्त हो रही थी। इसलिए वह अपने घर जा रहे थे तभी अस्पताल के गेट पर मृत महिला के परिजन ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे। चिकित्सक ने किसी तरह भागकर पुलिस चौकी में घुसकर अपनी जान बचाई।
Fight with doctor in hospital: मृत महिला के परिजन ने काफी देर तक जिला अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस पहुंची तब वह लोग शांत हुए। उस समय आरएमओ की समझाइश से मारपीट के शिकार हुए चिकित्सक मैं जिला अस्पताल में पदस्थ सभी डॉक्टरों को फोन पर सूचना दी और उसके बाद सभी डॉक्टर एकत्रित होकर थाना कोतवाली पहुंचे और उन्होंने थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।