Morena school viral video: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां स्कूल पहुंचे बच्चों के टीचर ने किताब देने की जगह चप्पल दिखाई। दरअसल, मुरैना जिले के पहाडगढ़ ब्लॉक के शासकीय मिडिल स्कूल परसोटा में किताब लेने गए पालक से शिक्षक का विवाद हो गया। मामला काफी गरमा गया तो शिक्षक ने चप्पल उतारकर दिखाया और कहा कि किताब नहीं मिलेंगी,ये चप्पल मिलेंगी।
Morena school viral video: अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराने के निर्देश दिए हैं साथ ही दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ये घटना पहाडगढ़ विकासखंड के मिडिल स्कूल परसोटा की बताई जा रही है। बता दें पालक मातादीन अपनी बच्ची की किताब लेने स्कूल गया था, चूंकि दूसरे दिन मिडिल की पूरक परीक्षा थीं, इसलिए पूरा स्टाफ छात्रों के घर प्रवेश पत्र वितरित करने गए थे,वहां से लौटते में देरी हो गई और एक बज गया था।
Morena school viral video: स्टाफ स्कूल में ताला डाल रहा था तभी वहां पालक मातादीन निवासी परसोटा पहुंचा और अपनी बच्ची के लिए किताब देने की कहने लगा। स्टाफ ने कहा कि अब कल ले जाना,वह चला गया लेकिन तब कुछ बच्चियां किताब लेने आ गई, उनका गांव दूर था,इसलिए स्टाफ ने ताला खोलकर उनको किताब दे दीं, तब मातादीन लौटकर स्कूल पहुंच गया और बोला, मुझसे क्यों मना कर दिया, इसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि शिक्षक की पालक से काफी बहस हो गई।
Morena school viral video: इस दौरान पालक ने चेलेंज किया तो स्कूल में पदस्थ शिक्षक सतीश त्यागी ने चप्पल उतारकर पालक को दिखाते हुए धमकी दे डाली,पालक मातादीन दूसरे दिन अपनी बच्ची की किताब ले आया, उसके बाद उसने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी। मातादीन ने शिकायत की है कि स्कूल में शिक्षक द्वारा मेरे साथ अभद्रता की ओर अधिकारी ने शिक्षक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- युवाओं के लिए खुशखबरी, कल से शुरू होने जा रहा पंजीयन, हर महीने मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपए, यहां देखें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें- 6 जुलाई सुबह 5: 12 बजे दिल थाम कर बैठिए, होने जा रहा ये बड़ा काम, इंतजार की घड़ियां होगी खत्म