Morena Kidnapping Case: मुरैना। देश में इन दिनों किडनैपिंग की वारदात लगातार सुनने को मिल रही है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस कस्बे का है, जहां 2 लोगों को किडनैप करने की सूचना मिली थी। जानकारी के अनुसार, 6 से अधिक की संख्या में गुजरात से किडनेपर आए थे जो बोलेरो गाड़ी से 2 लोगों को किडनैप करके ले जा रहे थे।
किडनैपिंग की खबर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस अधीक्षक ने सभी बॉर्डरों को सील कराया, जिसके बाद 2 घंटे के अंदर ही किडनैपर सहित दोनों युवकों को पकड़ने में सफलता मिली। बता दें कि बागचीनी थाना क्षेत्र से युवकों को ले जाते आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
फिलहाल कैलारस थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। कैलारस थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर की यह घटना बताई जा रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले आगर मालवा जिले में भी दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश की घटना सामने आई थी। बदमाशों ने पता पूछने के बाद बच्चे को उठाया और भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पड़ोसी के आने की वजह से अपहरण नहीं कर पाए।
MP Top News Today in Hindi : सदन में होगी…
6 hours ago