TI Jitendra Dohre Suspended: मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मॉल में शॉपिंग करना गए रिठौरा थाना प्रभारी जितेंद्र दोहरे को SP ने निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी को अनुशासन हीनता बताते हुए निलंबित किया गया है।
बताया जा रहा है कि, SP भी मॉल में शॉपिंग करने गए थे, तभी वहां दोनों का आमना सामना हुआ। थाना प्रभारी को वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दिए बिना अपने क्षेत्र से बाहर जाने के चलते निलंबित किया है। बता दें कि 24 नवंबर की रात रिठौरा थाना प्रभारी जितेंद्र दोहरे के दूसरे जिले में होने का मामला सामने आया था। थाना से गैर हाजिर रहने की शिकायत एसपी समीर सौरभ से की गई, जिसके बाद उन्होंने शिकायत की जांच करवाई।
जांच में शिकायत सही पाये जाने पर थाना प्रभारी नप गये और एसपी ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया। निलंबन पत्र में कहा गया है कि थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारी को अवगत नहीं कराया था। थाने से बिना अनुमति गैर हाजिर रहने पर एक्शन की चेतावनी पूर्व में भी दी गयी थी। ताजा प्रकरण से स्पष्ट है कि थाना प्रभारी जितेंद्र दोहरे का आचरण घोर लापरवाही को दर्शाता है।
MP News : Morena में युवक की पिटाई। Datia में…
2 hours agoMorena Crime News : युवक की लाठी डंडे से जमकर…
3 hours ago