मुरैना। चंबल अंचल में यू तो 10वीं और 12वीं परीक्षा में नकल माफिया हावी होते नजर आता है। नकल माफिया यह प्रयास करता है की छात्र-छात्राओं को जमकर नकल कराई जाए, लेकिन अब कक्षा 5वीं और आठवीं में भी नकल माफियाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के परिजन भी नकल कराने से पीछे नहीं हटते हैं।
ताजा मामला प्राथमिक व मिडिल की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाओं में जमकर नकल हुई। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सरसेनी परीक्षा केन्द्र पर गेट पर ताला डालकर पालकों ने अपने बच्चों को नकल कराई। केन्द्र के बाहर नकल कराने वालों की भीड़ खड़ी दिखी। प्राथमिक की हिंदी और मिडिल की साइंस विषय की परीक्षा थी। इस केन्द्र पर करीब 18 स्कूलों के बच्चे परीक्षा देने आए थे। केन्द्र पर पहुंचकर देखा कि स्कूल के गेट पर अंदर से ताला पड़ा था, जब ताला खुलवाया तो परीक्षा कक्ष में पालक खड़े होकर बच्चों को नकल करा रहे थे।
एक पालक तुरंत कक्ष से बाहर निकल गया और एक कक्ष में खड़ा रहा, जब उससे पूछा कि आपकी ड्यूटी है क्या, तब वह सकपका गया और कक्ष से बाहर चला गया। ड्यूटी शिक्षक से पूछा तो उन्होंने बताया कि गांव के ही लोग हैं मना करते हैं, लेकिन मानते ही नहीं हैं। स्कूल परिसर में करीब एक दर्जन से अधिक पालक घूम रहे थे। स्कूल केन्द्राध्यक्ष व स्टाफ ने कोई आपत्ति नहीं। प्रशासन व विभागीय स्तर पर परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण दल भी बनाए गए थे, लेकिन सरसेनी परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण दल नहीं पहुंचा।
स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में बना हुआ है और आसपास के क्षेत्र के लोग परीक्षा केंद्र पर पूरी तरह से हावी नजर आ रहे थे। हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक ने सभी शिक्षकों को नोटिस देकर मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि परीक्षाओं में किसी भी तरह की नकल नहीं होगी इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है और केंद्रों पर जाकर कार्यवाही करें अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: