सतेंद्र सिंह तोमर, मुरैना:
Accused Arrested With Illegal Weapons: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पुलिस के लिए चुनाव सिर दर्द बन गया है। चंबल अंचल में अवैध हथियारों से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस वैसे तो अवैध हथियार तस्करों पर कार्रवाई कर रही है लेकिन तस्कर कोई ना कोई नया रास्ता निकालकर अवैध हथियार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से लाकर चंबल अंचल के ग्रामीण इलाकों में बेचने का काम कर रहे हैं। बामोर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध हथियार तस्कर बामोर इलाके के आसाराम के पूरा गांव के पास हथियार लिए हुए बिक्री के लिए जा रहा है।
दो आरोपी सहित मोटरसाइकिल किया जब्त
तभी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने खेतों में दो आरोपियों सहित 11 कट्टे, 10 जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है। पुलिस अधिकारियों की माने तो उनका कहना है की चंबल इलाके का चुनाव काफी क्रिटिकल माना जाता है और वैध हथियार सभी थानों में जमा हो जाते हैं, लेकिन बदमाश अवैध हथियारों से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं। इसलिए अवैध हथियारों की तस्करों पर लगातार पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
यह लोग हथियार लेकर मुरैना आए थे और उन्हें ग्रामीण इलाकों में बेचने की जुगत बना रहे थे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया की शहरी और ग्रामीण इलाकों में 8 से ₹10000 में कट्टे की बिक्री की जाती है। पुलिस ने बताया की पिस्तौल और कट्टे आरोपी मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से लाकर चुनाव प्रभावित करने के लिए ग्रामीण और शहरी इलाकों में बेचने का काम कर रहे हैं लेकिन पुलिस ने भी कमर कसली है और आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी करने का काम शुरू कर दिया है।
Accused Arrested With Illegal Weapons: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि राजस्थान उत्तर प्रदेश की सीमा पर भी आचार संहिता लगते ही सघन चेकिंग शुरू कर दी है जिससे अन्य प्रदेशों से होने वाली अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने का काम भी किया जाएगा। चंबल अंचल में अवैध हथियारों को रखने का शौक लोगों को काफी है। ग्रामीण इलाके के लोगों पर वैध हथियार होने के बावजूद भी वह अवैध हथियार रखते हैं जिससे किसी भी घटना को अंजाम देने में उन्हें आसानी रहती है।