Morena rampur hospital viral video: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से बड़ी ही शर्मनाक तस्वीर निकल कर सामने आ रही है। यहां स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था से मरीज परेशान है। यहां कई बार शिकायत करने के बावजूद हालात जस के तस है। हाल ही में एक प्रेगनेंट महिला का इलाज बिस्तर पर नहीं बल्कि पत्थर पर लिटाकर किया गया। अव्यवस्थाओं के चलते प्रसूता का इलाज पत्थर की सल्पि पर लिटाकर किया गया। इस दौरान प्रसूता के परिजनों में इंफेक्शन फैलने का आरोप लगाया।
Morena rampur hospital viral video: रामपुर कला प्राशमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने निकल कर आई ये तस्वीरें कई सवाल खड़े करती है। मजबूरी और अव्यवस्थाओं के चलते महिला ने पत्थर पर ही बच्चे को जन्म दिया। इस मामले में BMO ने कई बार CMHO से उचित व्यवस्था को की मांग की इतना ही नहीं अव्यवस्थाओं को लेकर भी कई बार शिकायत की, लेकिन आए दिन हालत बत से बत्तर होतो जा रहे है और जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
ये भी पढ़ें- बस कुछ ही दिनों का इंतजार बाकी, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने जा रही बड़ी खुशखबरी, जानें ताजा अपडेट
ये भी पढ़ें- इन 5 राशियों के जातकों के लिए बड़ी खुशखबरी, एक साथ बनने जा रहे कई राजयोग, चमक उठेगी आपकी किस्मत