Muslim family will adopt Hindu religion Muslim family troubled by dispute

जमीन विवाद से परेशान मुस्लिम परिवार अपनाएगा हिन्दू धर्म, मंदिर के लिए जमीन दान की कही बात

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2023 / 04:42 PM IST
,
Published Date: February 7, 2023 4:42 pm IST

Muslim family will adopt Hindu religion: मध्यप्रदेश एक मुरैना जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. यहाँ रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने अब हिन्दू धर्म अपनाने का ठान लिया हैं. इतना ही नहीं बल्कि उसने अब अपनी जमीन मंदिर निर्माण के लिए दान देने की भी बात कही हैं. परिवार के मुखिया का नाम युसूफ खान हैं. पूरा मामला मुरैना जिले के जौरा थाने के अस्पताल रोड का हैं.

काबा शरीफ में किया “भारत जोड़ो यात्रा” का प्रचार, सऊदी पुलिस ने लिया हिरासत में, एमपी का हैं तीर्थयात्री

पाकिस्तान में बवाल कराने वाली फिल्म ‘जॉयलैंड’ भारत में होगी रिलीज, जाने क्या है इस मूवी में विवाद की वजह

Muslim family will adopt Hindu religion: इस बारे में बताया गया हैं की युसूफ खान के मकान को जबरन तोडा जा रहा है. युसूफ ने अपने ही समाज के लोगो पर मकान तोड़ने का आरोप लगाया हैं. एक जमीन को लेकर पुराने विवाद के चलते मकान को ढहाने की भी बात सामने आई हैं. सहयोग नहीं मिलने और अपने ही समाज से प्रताड़ित होने की बात कहते हुए युसूफ ने अब हिन्दू धर्म अपनाने का फैसला कर लिया हैं. उसने यह भी कहा हैं की वह अपनी जमीन हिन्दू धर्म को मंदिर के लिए दान भी देंगे. घर को तोड़े जाने और इस पूरे विवाद का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हैं. युसूफ ने बताया हैं की उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की थी लेकिन किसी तरह का का हल नहीं निकला.

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers