Crops damaged due to rain in Morena : मुरैना। मध्यप्रदेश के जिला मुरैना में बारिश का कहर जारी है बारिश के कारण बाजरा और तिलहन की फसल पूरी तरह से किसानों की बर्बाद हो रही है। इसके साथ-साथ कुंवारी नदी इस समय तूफान पर है कुंवारी नदी के आसपास के खेतों में पानी भर गया है और बाजार की फसल पूरी तरह से डूब गई है। फसल डूबने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है किसानों को ऐसा लग रहा है अब उनकी बाजरा और तिलहन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी जिससे उन्हें बड़े नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
Crops damaged due to rain in Morena : हालांकि अधिकारियों की माने तो जिस फसल में जो नुकसान होगा उसका सर्वे करा कर मुआवजा भी किसानों को दिलाया जाएगा। किसानों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाई है के बाजरे की फसलों में जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे करा कर मुआवजा दिलाया जाए।
Crops damaged due to rain in Morena : बता दें कि काफी लंबे समय बाद चंबल अंचल में बारिश देखने को मिल रही है लेकिन 2 दिन से लगातार हो रही बारिश ने बाजरा और तिलहन की फसल पर अपना असर दिखना शुरू कर दिया है,जिससे किसानों की दोनों ही फसलों में नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि 12 से इतना नुकसान नहीं हो रहा है लेकिन बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चल रही है जिससे बाजरा जमीन पर गिर पड़ा है उससे ही बाजरे की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है।