Reported By: Satendra Singh Tomar
,मुरैना। Morena Firing News: भिंड जिले के बरोही थाना अंतर्गत एन एच- 719 पर स्थित सावित्री पेट्रोल पंप पर चार नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक पर लूट और धमकाने के चक्कर में फायरिंग कर दी जिसमें चाचा को भतीजे गोली लगने से घायल हो गए। भिंड जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं केि पुलिस भी कार्रवाई करने से पीछे हट जाती है। बता दें कि कुछ बदमाश हथियारों के साथ मोटरसाइकिलों से पेट्रोल पंप पर पहुंचे और उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज आने के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। हालांकि बदमाश पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से आए थे, लेकिन वे अपने इरादों में नाकामयाब हो गए। इस दौरान बदमाशों ने कट्टा और पिस्तौल से बारी-बारी से फायरिंग कर दी जिससे लोग घायल हो गए।
बताया गया कि यह वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया के मुताबिक हाइवे पर विरासत होटल के नजदीक स्थित सावित्री पेट्रोल पर दो बाइकों पर सवार होकर चार बदमाश आए थे इन बदमाशों ने पेट्रोल पंप के केबिन में जाकर गाली गलौज शुरू कर दी। इस दौरान धमकाते हुए अवैध हथियारों को निकाल लिए। इन नकाबपोश बदमाशों में एक के हाथ में कट्टा और दूसरे बदमाश के हाथ में पिस्तौल थी। बदमाशों ने जब पेट्रोल पंप के मालिक को धमकाना चाहा तो वह भी बदमाशों पर हावी होने लगा। इस पर बदमाशों ने कट्टे से गोली चला दी जो कि नेकराम नरवरिया के हाथ को छूकर निकल गई।
Morena Firing News: घायल होने के बाद नेकराम नरवरिया आ गया तो दूसरे बदमाश ने भी पिस्टल से फायरिंग की दी। यहां मौजूद नेकराम का भतीजा पदम नरवरिया भी बदमाशों पर हावी होने लगा। इसके बाद चारों ही बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकले। वहीं फरियादी पदम ने पुलिस थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। हालांकि इस घटना के दौरान लूट की वारदात होने से बच गई। जिसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।