Morena Deputy Collector resigns: मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आई है। मुरैना जिले के डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। डिप्टी कलेक्टर मेघा ने अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद के दफ्तर में इस्तीफा सौंपा दिया। पारिवारिक और विभाग में अनदेखी के कारण निर्णय लिया गया। बता दें कि 6 माह पूर्व सबलगढ़ SDM के पद पर मेघा तिवारी पदस्थ थी। निर्वाचन कार्यालय में दिमनी विस का ARO की जिम्मेदारी सौंपी। अधिकारी मेघा तिवारी से इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं। इस्तीफा सौंपने के बाद मेघा तिवारी ने फोन बंद कर दिया है। इस खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
Read more: बाजार में धूम मचाने आ रही Toyota Land Cruiser Prado, किफायती दाम में मिलेगी पावरफुल SUV
दरअसल, एसडीएम की कुर्सी से हटाए जाने से नाराज मुरैना जिले की डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी का नौकरी से ही मन उचट गया। नाराज महिला डिप्टी कलेक्टर ने नौकरी छोड़ने के लिए अपर कलेक्टर को इस्तीफा सौंप दिया। इससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप सा मच गया। न तो इस्तीफा देने वाली डिप्टी कलेक्टर और न ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसर इसे लेकर कुछ बोलने तैयार हैं।
ब्लाक के मुख्य अधिकारी से हटकर निर्वाचन के काम में लगाए जाने से नाराज मेघा तिवारी ने बुधवार की शाम अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद के दफ्तर में जाकर उन्हें नौकरी से इस्तीफा देने का पत्र सौंप दिया। डिप्टी कलेक्टर ने इस्तीफा देने के पारिवारिक कारण बताए हैं या फिर विभाग में अनदेखी को नौकरी छोड़ने का कारण बताया है।
Morena Deputy Collector resigns: इस बात को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने तैयार नहीं। इस मामले में डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी को कई बार काल किए, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, बाद में उन्होंने फोन ही बंद कर लिया। बताया गया है, कि गुरुवार को वह नौकरी पर भी नहीं आईं, दूसरी ओर वरिष्ठ अफसर उन्हें समझाने का प्रयास भी कर रहे हैं।