Morena Accident News: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से एक्सीडेंट की एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्कूल वाहन और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने से एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं। जिसे कैलारस अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनमें से कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। घायल बच्चों के स्वजनों ने कैलारस थाने के सामने हंगामा भी किया।
जानकारी के मुताबिक स्कूल वाहन और कार की टक्कर में पुलिस आरक्षक सहित स्कूल के 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस आरक्षक कार में सवार था। दरअसल, कैलारस कस्बे के एक स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए जा रही थी। जब वेन कुटरावली फाटक के पास पहुंची तो सामने आ रही एक पुलिस कर्मी की कार ने बस को टक्कर मार दी। जिससे बस में बैठे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चों को तुरंत कैलारस के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन घायल बच्चों में कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।
Morena Accident News: स्कूली बस को टक्कर मारने वाली कार पुलिस कर्मी की है। इसलिए घायल बच्चों के स्वजनों ने संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग थाने पहुंचकर की। लेकिन जब स्वजनों की मांग पर पुलिस कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।
PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
4 hours agoपुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी,…
11 hours ago