Loss of 35 lakh due to fierce fire in furniture godown: मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड पर स्थित एक फर्नीचर के गोदाम में बीती रात्रि 3 बजे के करीब अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी गोदाम में रखा पूरा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। यहां पहुंची पांच फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में लगभग 30 से 35 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कालेज रोड पर व्यापारी पदम बंसल का फर्नीचर का गोदाम है। रात्रि 3 बजे के करीब लोगों ने गोदाम से आग की लपटें उठती हुई देखीं, जिस पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग इतनी भीषण थी कि इसके नजदीक तक जाना भी मुश्किल हो रहा था। गोदाम में भारी मात्रा में फर्नीचर रखा हुआ था। लकड़ी का फर्नीचर होने से आग तेजी के साथ भड़की। आलम यह था कि इस गोदाम के टिन शेड भी पिघल गये। सूचना मिलने पर कैलारस झुंडपुरा की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसके बाद बमुश्किल इस आग पर काबू पाया जा सका।
गोदाम में रखे प्लाईवुड मशीन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। गोदाम के पास ही एक मैरिज होम भी स्थित है। गनीमत रही कि आग बढ़कर इस मैरिज होम तक नहीं पहुंची वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस अब इस आगजनी के कारण पता लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। खासबात यह है कि 11 मई को अंचल में बड़ा साहलग भी था और मैरिज हाउस में भी शादी चल रही थी। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट