मुरैना। जिले के कोतवाली थाना इलाके के वीआईपी रोड पर शासकीय शराब की दुकान खोलने को लेकर मोहल्ले वालों ने विरोध शुरू कर दिया है। शराब ठेकेदार और उनके लोग दुकान खोलने के लिए देर रात्रि वीआईपी रोड पर पहुंचे, तभी मोहल्ले वाले एकत्रित होकर उनका विरोध कर जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और आबकारी के अधिकारियों को भी बुलाया गया।
आरा के मोहल्ले वाले शराब की दुकान खोल ने को लेकर काफी आक्रोशित हैं। लोगों ने स्पष्ट कहा है कि अगर दुकान यहां खोली जाती है तो वह लगातार विरोध प्रदर्शन करेंगे, लेकिन दुकान नहीं खुलने देंगे। मोहल्ले वालों का कहना है कि सामने ही अनुसूचित जाति विभाग का छात्रावास है, जिसमें छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं और वहीं हॉस्टल में रहते हैं। सामने कई शासकीय कार्यालय, आयुर्वेदिक अस्पताल सहित कई विभागों के ऑफिस हैं। इसलिए लोग यहां आते जाते हैंष शराब पीकर यहां उत्पात होगा इसलिए वह इसका विरोध कर रहे हैं। सबसे खास बात यह जहां शराब की दुकान खोली जा रही है, वहां भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय का निर्माण हो रहा है। उसके बाद भी कोई उसका विरोध नहीं कर रहा है।
मोहल्ले वाले कह रहे हैं कि बीजेपी के लोगों को सामने आकर इस शासकीय शराब की दुकान का विरोध करना चाहिए। हालांकि देर रात्रि शराब ठेकेदार अपने लोगों को लेकर बंदूक की नोक पर शराब की दुकान को खोलने के लिए पहुंच गए थे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां पर हंगामा कर दिया। इसलिए उनको भी वहां से हटना पड़ा। मोहल्ले वालों का कहना है कि एक तरफ सरकार यह कह रही है, कि स्कूल के आसपास कोई भी दुकान नहीं खोली जाएगी, लेकिन यहां तो स्कूल के अलावा कई शासकीय कार्यालय हैं फिर भी दुकान खोली जा रही है। रहवासियों का कहना है कि अगर यहां दुकान खोली जाती है तो वह इसका विरोध सड़क पर उतरकर करेंगे ।
आज इसकी शिकायत कलेक्टर और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी की जाएगी। इसके साथ अगर इसकी सुनवाई नहीं होती है तो सड़क पर बैठकर सुंदरकांड किया जाएगा। रहवासियों की माने तो जिस दुकान में शासकीय ठेका खोला जा रहा है उससे आम लोगों का निकलने का रास्ता भी है, जिससे महिलाएं और बच्चे स्कूल जाते हैं तो उन्हें भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि देर रात हंगामे के बाद शराब ठेकेदार और आबकारी के अधिकारी मौके से गायब होते हुए नजर आए। रहवासी दुकान के बाहर रात भर बैठे रहे हैं और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है, लेकिन दुकान नहीं खुलने दी। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Special trains for chhath puja : छठ पूजा के लिए…
7 hours agoGuna Kidnapping News : 6 माह की मासूम बच्ची का…
7 hours ago