मुरैना। Umang Singhar on Morena Pataka Factory Blast : मुरैना के इस्लामपुरा में एक मकान में विस्फोट हो गया। इतना बडा धमाका हुआ के आसपास के लोगों ने बताया कि मकान में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे और पटाखे की फैक्ट्री संचालित हो रही थी। जिससे एक मकान पूरी तरह से जमीदोज हो गया और उसके आसपास के तीन मकान और क्षतिग्रस्त हो गए। आज मलबे से मां और बेटी का शव मिला है। इस विस्फोट के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान सामने आया है।
उमंग सिंघार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुरैना में भी हरदा जैसे बारूद के धमाके, प्रशासन बहाने तलाश रहा ! मुरैना के इस्लामपुरा में शनिवार दोपहर 2 मंजिला मकान में हुए बारूद के धमाके में 2 की मौत हो गई! जबकि, प्रशासन ने झूठा दावा किया कि यह सिलेंडर फटने से हुआ। मौके से पटाखों के रैपर मिले और पड़ोसियों का कहना है कि धमाके बारूद से हुए।
इससे लगता है कि हरदा की घटना के बाद भी सरकार ने सबक नहीं सीखा और न जिलों के प्रशासन को हिदायत दी गई! इसी का नतीजा है कि पहले हरदा और अब मुरैना में पटाखों के अवैध जखीरे में आग लगी! दीवाली से पहले यदि सरकार ने सख्ती नहीं बरती, तो ऐसी घटनाएं और भी होंगी! CM के पास गृह विभाग की भी जिम्मेदारी है, इसलिए उन्हें ही सख्ती करना होगी!
मुरैना में भी हरदा जैसे बारूद के धमाके, प्रशासन बहाने तलाश रहा !!!#मुरैना के इस्लामपुरा में शनिवार दोपहर 2 मंजिला मकान में हुए बारूद के धमाके में 2 की मौत हो गई!
जबकि, प्रशासन ने झूठा दावा किया कि यह सिलेंडर फटने से हुआ।
मौके से पटाखों के रैपर मिले और पड़ोसियों का कहना है कि… pic.twitter.com/IKXs32CGbS— Umang Singhar (@UmangSinghar) October 20, 2024