House collapsed due to blast in Morena : मुरैना। मध्यप्रेदश के जिला मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आई है। घर में नया फ्रिज आने की सभी लोग खुशी मना रहे थे। वहीं फ्रिज का कंप्रेसर फटने से घर में ज़ोरदार धमाका हुआ। गर्मी के मौसम में ठंडा पानी पीने को मिलेगा, यह सोचकर घर के सभी लोग प्रसन्न थे, लेकिन नए फ्रिज का स्विच जैसे ही ऑन किया तो कुछ ही देर में फ्रिज का कंप्रेसर फट गया। इस वजह से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घर का पूरा सामना जलकर ख़ाक हो गया। यह पूरा मामला मुरैना जिले के दिमनी में स्थित नगर सेन रोड मंदिर इलाके का बताया जा रहा है।
Read more: रायपुर के रिम्स अस्पताल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची मौके पर
कंप्रेसर फट जाने की वजह से मकान का पिछला हिस्सा धराशाई हो गया। इतना ही नहीं पिछले कमरे में रखे हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षतिग्रस्त हो गए। घर में रखे कपड़े और अन्य सामान में आग लग गई। आग लगते ही घर में हड़कंप मच गया। आस-पड़ोस के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर गृहस्थी का सामान जल गया। इस मामले में घर के मालिक टिंकू माहौर का कहना है कि नया फ्रिज लेकर आए थे और फ्रिज में धमाका होने के बाद उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
House collapsed due to blast in Morena : रेफ्रिजरेटर में हुए ब्लास्ट के बाद मकान का एक हिस्सा भरभराकर नीचे गिर पड़ा। तेज आवाज से हुए इस धमाके की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि जिस समय यह धमाका हुआ, उस समय परिवार का कोई भी सदस्य फ्रिज के पास नहीं था। इस पूरी घटना में मकान और अन्य सामान का नुकसान तो हुआ लेकिन किसी को कोई चोट या गंभीर घायल नहीं हुआ। धमाके के बाद तुरंत ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया गया। अब रेफ्रिजरेटर जिस दुकान से लेकर आए हैं, उससे बात चल रही है कि नए फ्रिज में धमाका आखिर कैसे हो गया।