GST Raid In Morena: जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, BR ऑइल्स के तीन फर्मों पर मारा छापा, शहर के व्यापारियों में मचा हड़कंप |

GST Raid In Morena: जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, BR ऑइल्स के तीन फर्मों पर मारा छापा, शहर के व्यापारियों में मचा हड़कंप

GST Raid In Morena: जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, BR ऑइल्स के तीन फर्मों पर मारा छापा, शहर के व्यापारियों में मचा हड़कंप

Edited By :   |  

Reported By: Satendra Singh Tomar

Modified Date: May 17, 2024 / 10:23 AM IST
,
Published Date: May 17, 2024 10:23 am IST

मुरैना। GST Raid In Morena:  स्टेट जीएसटी की टीम ने मुरैना की दो फर्म और एक ग्वालियर की फर्म के व्यवसायिक,मुख्य व्यवसायिक स्थल व घरों पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में एंटी एवेजन टीम के 25 से 30 अधिकारी शामिल है। मुरैना की बीआर ऑयल मिल, बीआर एग्रो की बानमोर स्थित फैक्ट्री, जीवाजी गंज स्थित ऑफिस और संचालक सुरेश चंद्र जिंदल उर्फ सुक्खा के टीआर पुरम निवास पर छापामार कार्रवाई की गई। वहीं इन फर्मो से जुड़ी एक अन्य ग्वालियर की फर्म पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Read More: Rahul Gandhi In Raebareli: राहुल गांधी के समर्थन में आज रायबरेली में लगेगा कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा, एक मंच पर नजर आएंगे सोनिया गांधी और अखिलेश यादव 

खंगाले कई कागजात

दरअसल, स्टेट जीएसटी टीम को तेल व्यवसाय से जुड़े टैक्स के कागजों में गड़बड़ी मिली। इसको लेकर एक साथ अधिकारियों की टीम मुरैना व ग्वालियर ओर मुरैना पहुंची। जीएसटी के अधिकारी व्यवसाय से जुड़े उन सभी कागजों को खंगाल रहे हैं, जिनमें टैक्स व आय संबंधी हवाला दिया गया है। यह कार्रवाई जीएसटी कमिश्नर रूप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में की जा रही है। जीएसटी के अधिकारी इसे रुटीन कार्रवाई बता रहे हैं। वहीं कर अपवंचन के मामले को लेकर कागजों को एकत्रित किया जाता रहा। अधिकारियों का कहना हैं कि कागजों का मिलान किया जाएगा, अगर टैक्स में जो भी अंतर आएगा, उसकी पैनल्टी वसूली जाएगी।

Read More: Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा में 31 मई तक नहीं होंगे VIP दर्शन, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी तीन दिनों के लिए किए बंद, ये है वजह 

GST Raid In Morena: वहीं इस कार्रवाई को लोकसभा के चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है क्योंकि मुरैना जिले से संसदीय सीट पर बीएसपी से केएस ग्रुप के अध्यक्ष रमेश गर्ग चुनाव लड़े थे। व्यापारी लंबे समय से बीजेपी का सपोर्ट कर रहे थे लेकिन इस बार उन्होंने बसपा के प्रत्याशी का साथ दिया था। यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है, कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि भाजपा के बड़े नेताओं की नाराजगी के चलते यह कार्रवाई कराई जा रही हो, इस कार्रवाई के बाद जिले भर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है क्योंकि एक साथ 35 लोगों की टीम कार्रवाई कर रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers