Reported By: Satendra Singh Tomar
,मुरैना : Firing on Congress leader जिले के कोतवाली थाना इलाके में फायरिंग का मामला सामने आया हैं। कांग्रेस नेता के घर पर बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग की हैं। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कांग्रेस नेता और तेल व्यवसायी के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की हैं। बदमाशों ने हाउसिंग बोर्ड की सड़कों पर इधर से उधर गाड़ी हाई स्पीड में निकलकर परेशां किया था। इसी बात को लेकर जब कांग्रेस के नेता और उसके परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। आसपास के लोगों को इस बात की सूचना लगी तो वह भी सड़कों पर एकत्रित हो गए और उसके बाद बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। हालांकि लोगों ने एक गाड़ी को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने कर की तलाशी ली तब उसने एक कट्ठा भी मिला।
Firing on Congress leader पुलिस ने फरियादी अशोक भदौरिया की शिकायत पर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फरियादी ने तीन आरोपियों की पहचान बताई है अन्य आरोपी अज्ञात हैं। हालांकि जो गाड़ी जप्त की गई है। वह ग्वालियर के नंबर पर अंकित है। बता दे की जिले में पिछले कुछ दिनों से बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि वह व्यवसाय और नेताओं पर भी फायरिंग करने से पीछे नहीं हटते हैं। अशोक भदौरिया का कहना है कि बदमाशों ने उन्हें कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर और मंत्री एंदल सिंह कंसाना का नाम लेकर भी धमकी दी थी।
Firing on Congress leader अशोक भदौरिया का कहना है कि उनको और उनके परिवार को खतरा है यह दोनों नेता कभी भी उन पर और उनके परिवार पर हमला कर सकते हैं इसलिए उन्हें सुरक्षा भी दी जाए। जो बदमाश है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मुरैना सीएसपीस का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर से तीन ज्ञात और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रहे हैं। एक गाड़ी को कैट के साथ जप्त किया है। गाड़ी के मालिक की भी नंबरों से पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार की जाएगी और राजनेताओं का नाम लिया जा रहा है उसकी भी जांच की जाएगी। कि आखिर इन बदमाशों को किसका संरक्षण है कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं।