Fighting in the name of cutting a slip of Rs 10 for parking in the district hospital
This browser does not support the video element.
Fierce fighting between two parties for Rs 10 in district hospital: मुरैना। जिले के कोतवाली थाना इलाके के जिला अस्पताल में पार्किंग के पैसे देने को लेकर तीन बदमाशों ने एक युवक की जमकर मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने वीडियो के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि 3 लोग एक मरीज को दिखाने के लिए जिला अस्पताल मुरैना में आए थे। पार्किंग के लिए 10 रुपये देने को लेकर उन्होंने पार्किंग स्टैंड पर काम करने वाले युवक की जमकर मारपीट कर दी। कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल में सुबह 10 रुपये की रसीद के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जानकारी के अनुसार बता दें की बाइक सवार युवक डॉक्टर को दिखाने के लिए जिला अस्पताल आया हुआ था, तभी स्टैंड वाले ने 10 रुपये की पर्ची कटवाने को कहा तो युवक ने मना कर दिया, जिसके बाद विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट