Dumper crushed bike rider husband wife and child

Morena News: शर्मसार.. एक्सीडेंट में घायल युवक को भेजा अस्पताल, इधर मृत शवों पर गुजरती रही गाड़ियां, मूकदर्शक बनी देखती रही पुलिस

शर्मसार.. एक्सीडेंट में घायल युवक को भेजा अस्पताल, इधर मृत शवों पर गुजरती रही गाड़ियां, मूकदर्शक बनी देखती रही पुलिस Dumper crushed bike rider husband wife and child

Edited By :  
Modified Date: April 6, 2023 / 12:43 PM IST
,
Published Date: April 6, 2023 12:43 pm IST

Dumper crushed bike rider husband wife and child: मुरैना। जिले के बानमौर थाना क्षेत्र में हुए भीषण बाइक सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की पत्नी और बेटे की मौके पर हा मौत हो गई। बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे इलाज हेतु मुरैना अस्पताल भेजा गया, वहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया है।

Read more: बदमाशों के हौसले बुलंद.. मोमोज वाले को पीटने से रोका तो आरक्षक की ही कर दी धुनाई, कपड़े फाड़े फिर स्कॉर्पियों में डालकर…. 

बता दे कि बाइक पर सवार होकर युवक पत्नी और एक छोटे बच्चे के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर से मुरैना आए हुए थे, रिश्तेदारी से वापस लौट कर ग्वालियर जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक सवार पति पत्नी और बच्चे को कुचल दिया, जिसमें पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पति को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। रोड पर पड़ी लाशों को देखकर लोग जमा होने लगे, साथ ही पिता को संभालने लगे। सड़क पर पड़ी लाशों के कारण रोड पर लंबा जाम लग गया।

Read more: शादी के कुछ दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन के साथ हो गया ऐसा कांड, रोते हुए पहुंची थाने, फिर… 

एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने घायल को तो अस्पताल रेफर करा दिया, लेकिन डेड बॉडी नेशनल हाईवे 44 पर पड़ी रही और गाड़ियां बॉडी के अवशेषों के ऊपर से निकल रही थी। इधर एकत्रित लोगों के साथ-साथ पुलिस भी मूकदर्शक बनी देखती रही। जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक जल्द चालू करवाने के लिए पुलिस ने बड़ी लापरवाही कर दी। रोड पर बॉडी के अवशेष तक नहीं हटाए, जिसके कारण एक भी भत्स मंजर रोड पर दिखा जिसके कारण लोगों के रोंगटे थर्रा उठे, क्योंकि सड़क पर बॉडी पर पड़े अवशेषों के ऊपर से वहां गुजर रहे थे। हालांकि कुछ समय बाद पत्नी व बच्ची को नूराबाद अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers