Morena Robbery News: तेजी से बढ़ा अपराध का ग्राफ, कट्टे की नोक पर की व्यापारी से लूट, करोड़ों रुपए के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश

Morena Robbery News: तेजी से बढ़ा अपराध का ग्राफ, कट्टे की नोक पर की व्यापारी से लूट, करोड़ों रुपए के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश

मुरैना। Morena Robbery News: मुरैना जिले के बागचीनी थाना इलाके के कटीबरी हनुमान जी के पास बदमाशों ने कट्टी की नोक पर व्यापारी से सोने की लूट की। बदमाशों ने व्यापारी और उसके मुनीम से 3 किलो 200 ग्राम सोना लूटकर ले गए जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। पुलिस को सूचना देने के बाद भी 1 घंटे तक थाना प्रभारी मौके पर नहीं पहुंची उसके बाद फरियादी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। बागचीनी थाना इलाके में लगातार इस तरीके की घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन पुलिस कहीं ना कहीं निरंकुश नजर आ रही है।

Read More: BudgetWithIBC24: ‘ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ को करेगा सशक्त’, अंतरिम बजट पर पीएम मोदी का संबोधन 

ऐसे की थी लूट

ग्वालियर मुरार में स्थित बी पी ज्वैलर्स में मालिक राहुल गोयल का सेल्समैन कार से ग्वालियर से जौरा, कैलारस और सबलगढ़ के व्यापारियों को सोना चांदी के जेवर की सप्लाई करने जा रहा था। जिसके बाद बागचीनी थाना क्षेत्र में जौरा रोड़ कटीबरी हनुमान मंदिर के पास बाइक पर आए दो सशस्त्र बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर सेल्समैन से तीन किलो 250ग्राम सोना चांदी के जेवर लूट कर ले गए। हालांकि इस पूरे मामले में थाना प्रभारी भूमिका दुबे से बात की तो उन्होंने बताया कि, लूट की यह घटना हुई है बदमाशों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि उनको पूरी जानकारी नहीं है जानकारी लेने के बाद ही बता पाएंगे कि बदमाश कितना सामान लूट कर ले गए हैं।

Read More: Janjgir News: महानदी में बड़ा हादसा, एप्रोच रोड को पार करते नदी में गिरी कार, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो 

मीडिया से क्यों बचती नजर आई पुलिस

हालांकि मीडिया के सवालों से थाना प्रभारी भागती हुई भी नजर आई। मीडिया ने पूछा कि घटना को चार घंटे हुए हैं अभी तक पुलिस को जानकारी नहीं है जैसे ही सवाल किया तो वह कैमरे के सामने से भागती हुई नजर आई। इससे ऐसा लग रहा है कि थाना प्रभारी को तो इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। मामले में व्यापारी ने बताया के वह ग्वालियर से सोना लेकर मुरैना होते हुए सबलगढ़ जा रहा था तभी बदमाशों ने बुलेट गाड़ी आगे लगाकर कट्टे की नोक पर सोने से भरा बैग लेकर फरार हो गए। व्यापारी ने कहा है कि करोड़ों रुपए के सोने को बदमाश लूट कर ले गए। जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस बहुत देरी से मौके पर आई।

Read More: BudgetWithIBC24 : अंतरिम बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी का संबोधन, इन बातों का किया जिक्र 

Morena Robbery News:  वहीं इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद ठाकुर ने बताया कि लूट की घटना हुई है, लेकिन पुलिस आरोपियों तक तो पहुंच गई है जल्द इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा, लेकिन पुलिस के अधिकारी जो दावा कर रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि पुलिस को पता है कि  बदमाश कौन है हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली के खाली है। व्यापारी थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लूट की घटना के बाद चक्कर लगा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp