मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों कभी अपहरण करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां जिले के सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक रामकुमार सिकरवार का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि यह आरक्षण वारंट तामील करने के लिए शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गया था।
दरअसल, आरक्षण रामकुमार सिकरवार वापस लौट रहा था तो सामने कुछ बदमाश एक मोमोज के ठेलेवाले की मारपीट कर रहे थे। उसके बाद ठेले पर आरक्षक उनके पास पहुंचा और मामला शांत कराने के लिए बोला। बस इतने में ही बदमाशों ने आरक्षक को पकड़कर स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर मौके से फरार हो गये। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया। उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो यह बदमाश आरक्षक को छोड़कर मौके से फरार हो गए। दरअसल सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक रामकुमार सिकरवार वारंट तामील कराने के लिए न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गया था।
बताया जा रहा है कि जब आरक्षक रामकुमार सिकरवार वापस लौट रहा था तो एक मोमोज के ठेले पर कुछ युवक ठेले मालिक की मारपीट कर रहे थे। इसको देख कर आरक्षक वहां पहुंचा और बीच बचाव करने का प्रयास किया बस इतने में ही बदमाशों ने आरक्षक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। उसके बाद आरक्षक को बदमाशों ने स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर कहीं सुनसान जगह ले जा रहे थे लेकिन जब इस बात की सूचना पुलिस को लगी तो उसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें बदमाशों की पीछे लगा दी। उसके बाद यह बदमाश आरक्षक और अपनी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं।फिलहाल पुलिस की टीमें इन बदमाशों को पकड़ने के लिए रवाना हो गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें