PM Modi in Morena : मुरैना। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। बता दें कि पीएम मोदी मुरैना के पुलिस परेड पहुंच गए हैं। वे यहां मुरैना में पार्टी प्रत्याशी शिव मंगल सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 7 मई को यहां मतदान होने हैं। मुरैना के SAF ग्राउंड पर सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने श्री रामजनकी, बाबा पटिया वाले के जयकार लगाए। पीएम मोदी ने कहा, वीरों की धरती, मुरैना की मिट्टी को नमन करता हूं। मुरैना ने उनका साथ दिया है, जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है।
PM Modi in Morena : पीएम मोदी ने कहा, कि मुरैना ने मन बना लिया है, फिर एक बार मोदी सरकार। कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मध्य प्रदेश के लोग जानते हैं कि किस समस्या से एक बार पीछा छूट जाए तो फिर उस समस्या से दूर ही रहना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ऐसी ही विकास विरोधी एक बहुत बड़ी समस्या है। चंबल के लोग कांग्रेस का वो दौर कैसे भूल सकते हैं? कांग्रेस ने चंबल की पहचान खराब कानून-व्यवस्था और ऐसे क्षेत्र के तौर पर बना दी थी।” कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारी राज्यों की लाइन में खड़ा कर दिया था। एमपी के गड्ढों को भरने का काम बीजेपी ने किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है। और कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है। कांग्रेस की नीति है जो देश के लिए सबसे ज्यादा योगदान करे, सबसे ज्यादा मेहनत करे, सबसे ज्यादा समर्पण करे, उसे सबसे पीछे रखो। इसलिए कांग्रेस ने वर्षों तक सेना के जवानों की ‘वन रैंक वन पेंशन’ जैसी मांग पूरी नहीं होने दी। हमने सरकार बनते ही ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लागू किया। हमने सीमा पर खड़े जवानों की सुविधा की भी चिंता की। कांग्रेस सरकार ने जवानों के जो हाथ बांध रखे थे, हमने उन्हें भी खुली छूट दे दी। हमने कहा कि अगर एक गोली आती है तो 10 गोली चलनी चाहिए। अगर एक गोला फेंकते हैं तो 10 तोपें चल जानी चाहिए।”