Morena Crime News: बदमाशों के खिलाफ शिकायत करना शख्स को पड़ा महंगा, दर्जनों बदमाशों ने युवक के घर पहुंचकर की ताबड़तोड़ फायरिंग |

Morena Crime News: बदमाशों के खिलाफ शिकायत करना शख्स को पड़ा महंगा, दर्जनों बदमाशों ने युवक के घर पहुंचकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Morena Crime News: बदमाशों के खिलाफ शिकायत करना शख्स को पड़ा महंगा, दर्जनों बदमाशों ने युवक के घर पहुंचकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Edited By :   |  

Reported By: Satendra Singh Tomar

Modified Date:  December 16, 2023 / 01:40 PM IST, Published Date : December 16, 2023/1:40 pm IST

मुरैना। Morena Crime News: मुरैना जिले के स्टेशन रोड थाना इलाके के सुभाष नगर में 12 से 15 बदमाशों ने तालाब तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। फरियादी शिबू सिकरवार ने अवैध शराब बेचने वालों की पुलिस से शिकायत करने पर 12 से 15 नकाबपोश बदमाशों ने शहर के सुभाष नगर इलाके में घर पर हमला कर दिया। चेहरे को कपड़े से ढंककर आए स्कूटी सवार हमलावरों ने 10 से 15 मिनट तक पूरे मोहल्ले में हंगामा किया। एक घर के गेट पर हॉकी-डंडों से हमला कर हवाई फायर किया और भाग निकले। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत स्टेशन रोड थाने में की है।

Read More: Bijapur News: पुलिस को मिली सफलता! मुठभेड़ के बाद नक्सली कैंप को किया ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री किया जब्त

पुलिस ने 12 से 15 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरी घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बदमाश हथियार और लाठी डंडे लिए हुए फायरिंग कर रहे हैं। वहीं इस मामले में फरियादी ने बताया कि आरोपी शराब का कारोबार करते हैं जिसकी शिकायत मैंने पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों को पकड़ा भी था।

Read More: Gas Connection Price: मात्र 51 रुपए जमा करके ले सकते हैं गैस कनेक्शन, आज से शुरू हो रही खास योजना, जानिए पूरी डिटेल

Morena Crime News: इस गिरफ्तारी से बौखलाकर करीब 12-15 नकाबपोश बदमाश अलग-अलग स्कूटी, बाइक पर सवार होकर आए और घर के बाहर कई राउंड फायर किए और हॉकी-डंडों से घर का गेट तोडऩे की कोशिश की। बदमाशों द्वारा किए गया एक फायर घर की छत पर मौजूद मेरी मां व बच्चे के नजदीक से गुजरा,गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। पीड़ित ने इसकी शिकायत स्टेशन रोड पुलिस में की है,पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp