Morena News: मुनीम ही निकला लाखों रुपयों की ठगी का आरोपी, मालिक के नाक के नीचे से ऐसे पार किए थे पैसे

मुनीम ही निकला लाखों रुपयों की ठगी का आरोपी, मालिक के नाक के नीचे से ऐसे पार किए थे पैसे Accountant of oil mill cheated Rs 47 lakh

  •  
  • Publish Date - April 25, 2023 / 07:27 PM IST,
    Updated On - April 25, 2023 / 07:29 PM IST
Accountant turned out to be accused of duping oil mill owner of Rs 47 lakh

Accountant turned out to be accused of duping oil mill owner of Rs 47 lakh

मुरैना। शहर के ऑयल मिल के एक मुनीम के द्वारा 47 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है, जिसपर पीड़ित मिल मालिक की शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

READ MORE: ‘वो लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं..’ शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने उठाया खौफनाक कदम 

मामला शहर के नैनागढ़ रोड स्थित एमपी एडिविल ऑयल मिल का है, जहां 2 साल पहले मुनीम की नौकरी पर विवेक अग्रवाल नियुक्त किया गया था, जो ऑयल मिल के पैसे को कंपनी के खाते में डालने की बजाय खुद कें खाते में डलवाता रहा। करीब 47 लाख से ज्यादा की राशि को खाते में डलवाने के बाद अचानक नौकरी छोड़कर फरार हो गया। ऑयल मिल के मालिक मनोज अग्रवाल को इस पूरी ठगी के मामले में जानकारी हुई, तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की कोतवाली थाना पुलिस ने लगातार सर्चिंग करके शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है।

READ MORE: पंचायत सचिव से तंग आकर किसान ने की आत्महत्या, वीडियो बनाकर बताई वजह 

हालांकि अभी तक इससे ठगी किए गए रुपए बरामद नहीं हुए हैं। इसे लेकर पुलिस आरोपी से कड़ी पूछ ताछ करने की तैयारी में है,वही पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि, यह एमपी एडिविल ऑयल कंपनी है जिसमें यह मुनीम का काम करता था, इस आरोपी ने लगभग 47 लाख रुपए अपने खाते में कंपनी के खाते से ट्रांसफर कर लिए थे, उसके बाद उसने यह ट्रांजैक्शन अन्य खातों में किया है, इसे लेकर हमने प्रकरण पंजीबद्ध कर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, अब इस आरोपी से हम पूछताछ करेंगे कि इन पैसों को उसने कहा पर छुपा कर रखा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें