Shadi me chori: मुरैना। शादियों की सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में शादी वालों घरों में खुशियों का माहौल तो है की लेकिन इन जगहों पर सतर्कता बरतने की भी जरूरत है। इन दिनों लुटेरी गैंग भी काफी सक्रिय है मौका देख शादी समारोह में चोरी के भी किस्से रोज सामने आ रहे है। ताजा मामला मुरैना से सामने आया है।
Shadi me chori: यहां एक शादी समारोह के दौरान नाबालिग बच्चे ने पैसों से भरा बैग चोरी कर भाग गया। इस बैग में करीब 2 लाख 15 हजार रुपए थे। ये वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला सिविल लाइन थाना इलाके का जोरा रोड का बताया जा रहा है। फिलहाल CCTV के आधार में पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें- बहन की बात सुन भड़का भाई, 3 लोगों के साथ मिलकर डिलेविरी बॉय से की मारपीट, जानें मामला
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, इस राज्य के कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ, जानें किसे मिलेगा इसका फायदा