Train cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! इस स्टेशन पर ये ट्रेनें हुई रद्द, जानें किस वजह से हुआ कैंसिल, देखें लिस्ट

Train cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! इस स्टेशन पर ये ट्रेनें हुई रद्द, जानें किस वजह से हुआ कैंसिल, देखें लिस्ट

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 01:04 PM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 01:04 PM IST

खंडवा: Train cancelled अगर आप भी मध्यप्रदेश के हैं और आप भी रोजना ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, रेलवे ने 30 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि खंडवा जंक्शन पर एनआई के काम के चलते आज से 22 जुलाई तक कई ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। वहीं 35 से ज्यादा गाड़ियों को व्यारा-भोपाल-रतलाम-वसई रूट पर डायवर्ट किया गया है। जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है।

Read More: Health Minister on Congress: मलेरिया को लेकर कांग्रेस के आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, जानें क्या कहा ऐसा…

Train cancelled आपको बता दें कि खंडवा में सामान्य दिनों में अप और डाउन ट्रैक पर 70 से ज्यादा ट्रेन गुरजरती है। वहीं रोजाना यहां 15 से 20 हजार यात्री ट्रेन में सफर करते हैं। मेन रूट की ट्रेनों से यात्रा के लिए अधिकतर यात्री खंडवा से जम्मू कश्मीर, पंजाब,यूपी-बिहार, बंगाल की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रा करते हैं। खंडवा जंक्शन से ही होकर बहुत सी सवारी गाड़िया दक्षिण भारत की ओर भी जाती हैं।

Read More: echarge Plans: लूट सको तो लूट लो ऑफर! सिर्फ 11 रुपये में मिलेगा 10GB डेटा, इन लोगों के लिए शानदार है ये रिचार्ज प्लान 

खंडवा स्टेशन से गुजरने वाली यह ट्रेनें रद्द

  • 15 जुलाई को 02185 रीवा-सीएमएसटी एक्सप्रेस, 02186 सीएमएसटी-रीवा, 15065 पनवेल-गोरखपुर, 15066 गोरखपुर-पनवेल, 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर, 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.
  • 16 जुलाई को 15547 रक्सौल-एलटीटी, 15548 एलटीटी-रक्सौल, 15065 गोरखपुर- पनवेल, 15066 पनवेल-गोरखपुर, 12187 जबलपुर-सीएमएसटी गरीबरथ, 12188 सीएमएसटी-जबलपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.
  • 17 जुलाई को 15548 एलटीटी-रक्सौल, 15065 गोरखपुर- पनवेल, 15066 पनवेल-गोरखपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी. 18 जुलाई को 15066 पनवेल-गोरखपुर, 15067 गोरखपुर-बांद्रा, 12187 जबलपुर-सीएमएसटी गरीबरथ, 12188 सीएमएसटी-जबलपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.
  • 19 जुलाई को 15065 गोरखपुर-पनवेल, 15066 पनवेल – गोरखपुर, 05326 एलटीटी-गोरखपुर खंडवा नहीं आएगी. 20 जुलाई को 15065 गोरखपुर-पनवेल, 15066 पनवेल – गोरखपुर, 15068 बांद्रा-गोरखपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी. 21 जुलाई को 12187 जबलपुर-सीएमएसटी गरीबरथ, 12188 सीएमएसटी-जबलपुर, 15065 गोरखपुर-पनवेल, 15066 पनवेल – गोरखपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.
  • 22 जुलाई को 02185 रीवा-सीएमएसटी, 02186 सीएमएसटी-रीवा, 15065 गोरखपुर-पनवेल, 15066 पनवेल – गोरखपुर, 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर, 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.

खंडवा आने वाली ट्रेनों का रुट बदला

  • 15 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी।
  • 16 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 22947 सूरत-भागलपुर, 22948 भागलपुर-सूरत।
  • 17 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 17019 हिसार-हैदराबाद।
  • 18 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19484 बरौनी-अहमदाबाद।
  • 19 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 22948 भागलपुर-सूरत।
  • 20 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 22948 भागलपुर-सूरत ।
  • 21 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 17020 हैदराबाद-हिसार।
  • 22 जुलाई को 11057 अमृतसर-सीएमएसटी, 11058 सीएमएसटी-अमृतसर, 19483 अहमदाबाद-बरौनी, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस,
  • 12485 नांदेड-श्रीगंगानगर, 12715 नांदेड-अमृतसर, 20104 गोरखपुर-एलटीटी, 12782 निजामुद्दीन-मैसूर, 12361 आसनसोल-सीएमएसटी, 12618 मंगला एक्सप्रेस।

    IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

    IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    Follow the IBC24 News channel on WhatsApp